बलहा में बंद घर से 2.65 लाख के जेवरात चोरी

    बहेड़ा:बहेड़ा थाना क्षेत्र के बलहा गांव में चोरों ने एक बार फिर बंद घर को निशाना बनाते हुए पिछला गेट तोड़कर दो लाख साठ हजार मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। इस संबंध में गृहस्वामी दिलीप मिश्र ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि वे सपरिवार मुंबई में जीविकोपार्जन करते हैं। इस बीच चोरों ने घर का पिछला गेट तोड़कर अंदर चले आए ट्रंक, आलमीरा तोड़कर गहना जेवर, कपड़ा बर्तन लेकर चंपत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर दिलीप गांव पहुंचकर स्थानीय थाना में इसकी शिकायत की है। करीब एक सप्ताह पूर्व हुई इस चोरी के बारे में रविवार को जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कुछ दिन पूर्व अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह ने बहेड़ा थाना क्षेत्र के बसुहाम, कजियाना, हावीभौआर, बहेड़ा बेनीपुर सहित अन्य गांवों में केवल बंद घरों को निशाना बनाकर थाना पुलिस को बेदम कर रखा था।



    एसडीपीओ अंजनी कुमार ने इसे चुनौती के रुप में लेते हुए मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पूरे गिरोह का उद्भेदन करते हुए आधे दर्जन से अधिक चोर गिरोह के सदस्य जो पड़ोसी देश नेपाल का था को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। उसके बाद इसकी गतिविधि समाप्त हो गयी थी लेकिन फिर से इस चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *