दरभंगा | बहेड़ीथाना क्षेत्र के अमता गांव निवासी ठक्को पासवान की पुत्री झूना देवी को उसके ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपये की दहेज की खातिर प्रताड़ित कर दो माह पूर्व घर से निकाल दिया गया। रविवार को पीड़िता ने पति सहित ससुराल के पांच लोगों को नामजद कर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।