खुटौना|बिहार सरकारद्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह के कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आरपी मंडल विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने किया। बैठक में बीडीओ अनिल कुमार, सीओ राम किशोर पंजीयार, उमेश राय, पवन यादव सांख्यिकी पदाधिकारी की उपस्थिति में राय ने अमीरा कुमारी बेलहा, सत्यनारायण यादव, कारमेघ पश्चिमी, संजीव कुमार गुप्ता समीरा खातून समेत 33 दिव्यांगों को ट्राय साइकिल और पप्पू कुमार एकडारा समेत 30 को बैसाखी गीता देवी कारमेघ उत्तरी, दुखनी देवी खुटौना, रामदाय देवी समेत 12 महिलाओं को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।