दरभंगा :शनिवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के लालबाग जेटियाही मोहल्ला में फिर बवाल होते होते बच गया। बारिश की पानी में डूबी सड़क पर नाला के पानी के साथ लाल रंग के पदार्थ को बहाने जाने के मामला ने विवाद का रूप ले लिया। एसडीओ डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ दिलनवाज अहमद, बीडीओ गंगासागर सिंह के साथ ही नगर, विश्वविद्यालय थाना कोतवाली ओपी अध्यक्षों के साथ ही कुछ पार्षदों के साथ ही शांति समिति के सदस्यों ने मामले को शांत करा दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले में बह रहे गंदे पानी को लेकर बवाल शुरू हुआ।
इससे माहौल बिगड़ने लगा मगर नगर निगम से शटिंग एवं जेटिंग मशीन लगाकर वहां से सड़कों से पानी को निकाला और साफ कर उसके सड़क एवं नालों की सफाई करा दी। इस बीच सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए नगर निगम के वार्ड नं. 20 के पार्षद पति गौड़ी मंडल, वार्ड 18 के पार्षद शशिकांत पटेल, शांति समिति सदस्य सरफे आलम तमन्ना, नवीन सिन्हा, विश्वविद्यालय थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज अजीत कुमार राय, नगर थाना इंचार्ज सीता राम प्रसाद, कोतवाली ओपी अध्यक्ष महेश्वर कुमार मिश्रा, दंगा नियंत्रण प्रभारी जनार्दन शर्मा ने मामले को शांत करा दिया। एसडीओ ने बताया कि किसी तरह के बातों को अफवाह के रूप में फैलाना गलत है, वहां नाला या सड़क पर क्या बह रहा था यह स्पष्ट नहीं हो पाया। उसके साफ करा कर माहौल को शांत कर पुलिस की तैनाती करा दी है। पैलेटगन लिए तैनात दंगा नियंत्रण बल के साथ पुलिस को वहां आते देख लोग घरों में दुबके रहे। हंगामा के मद्देनजर पुलिस की कड़ी चौकसी की गई है।