दरभंगा | दोनार-सोनकीरोड को छिपलिया कर्पूरी ठाकुर स्कूल के सामने शनिवार की सुबह घंटेभर सड़क जाम कर पोखरा के किनारे से लगे पोल पर अच्छे तार लगाने की मांग की। कुछ स्थानीय लोग कवर तार लगाने की बात कह रहे थे मगर छात्रों ने इसका विरोध कर नंगे तार और बेहतर तार लगाने की बात कहते हुए सड़क जाम किया था। लोगों का कहना था कि कवर तार बार-बार गल कर गिर सकता है। छात्रों की मांग थी कि वह पोखर से कुछ दूरी पर पोल लगाकर बेहतर तार से बिजली सप्लाई करें। बहादुरपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज राज नारायण सिंह ने बेहतर तार लगाने के साथ ही पोखरा से हट कर पोल लगाने का आवश्वासन दिया है।