बाजपट्टी (सीतामढ़ी) | प्रखंडके मधुरापुर पंचायत स्थित संधवारा वार्ड नंबर चार में शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे एक बड़ी हादसा टल गया। बताया जाता है कि रसलपुर की दिशा से रही ट्रक ने बिजली के खंभे(पोल) में ठोकर मार दी। जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जिस समय ट्रक ने खंभे में ठोकर मारा उस समय बिजली थी। घटना घटने के दरम्यान किसी ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही बिजली काट दिया गया जिससे बड़ी हादसा होने से बच गया। वही बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्ति को बाल- बाल बच गए। सूचना मिलते ही मौके पर बिजली के कारीगर पहुंचकर लाइट को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं, ताकि आवागमन में परेशानी हो।