बाढ़ पीड़ितों ने कहा- नहीं मिल रही है राहत

    परिहार (सीतामढ़ी) | अल्पसंख्यककांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव गुलाब सिद्दीकी एवं जिलाध्यक्ष सफी अहमद के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को परिहार प्रखण्ड के जगदर पंचायत के महुआवा, नरंगा दक्षणी पंचायत के चंदपुरा, परिहार उत्तरी पंचायत के एकडण्डी, बेतहा पंचायत के नेसार बाजार, सिरसिया पंचायत के नकटा टोला, मनपौर पंचायत के उसरैना के बाढ़ पीड़ित से रूबरू होते हुए उनके दुःख दर्द को सुना। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि आज तक किसी पदाधिकारी ने राहत नहीं दी है। कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला महासचिव गुलाब सिद्दीकी ने लोगों से वादा किया कि आपको हर संभव मदद मिलेगा। मौके पर नसीबुल, मो. मकसुद अंसारी, सादिक साह, मो. सनाउल्लाह, मो. मकदूम, सिकन्दर आजम, सकील, सुशील अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *