राजनगर| स्थानीयसामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र समस्याओं का पर्याय बना हुआ है। इस पीएचसी में इलाज कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 25 पंचायतों के सैकड़ों मरीज प्रतिदिन इलाज कराने को लेकर आया करते हैं, परन्तु पीएचसी परिसर में एक अदद चापाकल नहीं रहने के कारण पीएचसी में चिकित्सा कराने को लेकर आये मरीजों तथा उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीएचसी में इलाज कराने को ले आये मरीजों ने बताया कि सीएचसी में पेय जल की व्यवस्था नहीं है।इस मामले के बाबत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि सीएचसी परिसर में शीघ्र चापाकल लगवाया जाएगा।