लहेरियासरायथाना क्षेत्र के करमगंज मोहल्ला में गुरुवार की शाम में स्काॅर्पियो सवार को रोककर जान से मारने की नीयत से तोड़-फोड़ और पथराव कर बवाल करने को लेकर पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं सुरक्षा को लेकर वहां दंगा नियंत्रण बल के साथ ही पुलिस कर्मियों की तैनाती कर गश्ती बढ़ा दी है। इस बीच बकरीद को लेकर करमगंज में स्थिति सामान्य नजर रहा है। पुलिस इस मामले में तीन एफआईआर में दो पुलिस अधिकारियों के बयान पर एक स्कार्पियो सवार पटना सिटी के मारूफगंज निवासी राजेश कुमार यादव के बयान दर्ज की है। वहीं पटना स्काॅर्पियो पर धराए आठ में से तीन को निजी मुचलका पर देर रात ही रिहा कर दिया गया जबकि पटना के पांच लोगों को नोटिस देकर रिहा करने को लेकर उनके परिजनों के साथ शुक्रवार शाम एसडीपीओ दिलनवाज अहमद एसडीओ डॉ. गजेन्द्र कुमार सिंह बात कर उन्हें भी रिहा कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर बढ़ रही अफवाह के बीच पुलिस चौकसी बरत रही है।