हरलाखी|प्रखंड केमनोहरपुर गांव में डीलर के खिलाफ लाभुकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेवाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे लोगो का आरोप था कि डीलर द्वारा मनमाने ढंग से राशन केरोसिन का वितरण किया जाता है। सरकार द्वारा तय मानकों के हिसाब से राशन किरासन का वितरण नहीं किया जाता है। साथ ही राशन लाने जाने पर लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। समय पर हम लोगो को आनाज देकर कालाबाजारी की जाती है। जिसकी शिकायत करने पर शिकायत करता के साथ मारपीट भी किया जाता है। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने पुलिस से भी की है। इस बावत पूछे जाने पर डीलर ने बताया कि सभी लगाये गए आरोप बेबुनियाद है और झूठा है। कुछ लोग राजनीति से प्रेरित हो कर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। सरकार के आदेशानुसार सभी उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से कार्ड को जोड़ना है। जिसकी मांग करने पर फर्जी लाभुकों द्वारा गलत आरोप लगाये जा रहे है। उपभोकक्ताओं ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत हरलाखी बीडीओ सह एमओ से की गई है। इस संबंध में हरलाखी बीडीओ सह एमओ ने बताया की अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि हाल ही में जिले को केराेसिन उपलब्ध कराया गया है, ताकि सभी हितग्राहियों को बांटा जा सके। सभी डीलरों से यह भी प्रशासन की ओर से कहा गया है कि लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार करें, जिससे उनमें रोष व्याप्त हो।