तालाब में स्नान करने के दौरान मनिहास के किशोर की डूबने से मौत

    सिंहवाड़ा | भराठीपंचायत के मनिहास निवासी मो.साबीर हुसैन के पंद्रह वर्षीय पुत्र दानिश हुसैन साबरी की मौत पोखर में डूबने से हो गई। बकरीद के एक दिन पहले हुई इस हादसा से आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार की सुबह दानिश ग्रामीणों के साथ सिमरी तारालाही पथ स्थित बस्तवाड़ा के पश्चिमी पोखर में स्नान कर रहा था। जल क्रीड़ा के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। किशोर को ग्रामीणों के प्रयास से पानी से बाहर निकाला गया। तत्काल उसे लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। विधायक प्रतिनिधि कैसर खान, मुखिया मगफेरत परवीन,जदयू अकलियत कमेटी अध्यक्ष सरफराज आलम, शैख मोती, महबूब आलम मिस्टर, सज्जाद खान ने मौत पर दुखः प्रकट किया है।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *