दरभंगा :डीएमसीएच अस्पताल के जर्जर हो चुके जीएनएम छात्रावास को आखिरकार सुरक्षा की दृष्टि से से शुक्रवार को खाली करवाया दिया गया है। लगातार तीन दुर्घटनाओं के बाद अस्पताल प्रशासन की नींद टूटी और छात्रावास को खाली कराकर मरम्मत का काम शुरू करवाया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से छात्रावास में रहने वाली नर्सिंग स्कूल की कुल 147 छात्राओं को भी रविवार तक के लिए छुट्टी दे दी गई है।
वहीं, भवन निर्माण विभाग की ओर से कक्षों की जर्जरता के मरम्मत का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते शनिवार, बुधवार गुरुवार को छात्रावास के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया था। हालांकि इससे कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई लेकिन छत का प्लास्टर गिरने से इसमें रहने वाली तीन तीन छात्राएं जख्मी हो गई। इधर, घटना के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका था। संबंधित अधिकारी जवाबदेही से मुकर रहे थे। वहीं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने भवन का निरीक्षण करने के बाद डीएमसी प्राचार्य अस्पताल अधीक्षक को साफ-साफ बताया कि भवन क्षतिग्रस्त है और इसमें रहना खतरनाक है। बावजूद भवन का इस्तेमाल होता है तो इसकी जिम्मेवारी विभाग नहीं लेगा। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने छात्रावास खाली करवाकर मरम्मत का कार्य शुरू करवाया है।