रून्नीसैदपुर में बागमती का फिर टूटा तटबंध, गांवाें में घुसा पानी

    सीतामढ़ी:पड़ोसीदेश नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रून्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के भादाडीह गांव के समीप बागमती नदी का दूसरी बार तटबंध टूट गया। तटबंध टूटने से फिर दर्जनों गांव बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पानी प्रवेश करने से अथरी, मधौल सानी, खड़का, रैन विशुनी गांव के लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए है। जहां अभी बांध टूटा है उसी स्थान पर दो सप्ताह पूर्व बांध टूटा था जिसका मरम्मती कार्य अंतिम चरण में था। नदी के जलस्तर में वृद्धि अभियंता की लापरवाही के कारण दूसरी बार फिर उसी स्थान पर बांध टूट गया।




    बांध टूटने से विस्थापित बाढ़ पीड़ितों के बीच एक बार फिर समस्याएं उत्पन्न हो गई है। जो विस्थापित परिवार अपने घर लौट गए थे वे पुन: विस्थापित हो गए है। बागमती प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंहा ने बताया कि जल स्तर में वृद्धि होने के कारण बांध ध्वस्त हुआ है। बांध का मरम्मती कार्य पूरा कर लिया गया था। पानी रिसाव के कारण बांध टूटा है। वैसे बागमती नदी को छोड़ सभी नदियों के जलस्तर में कमी हो गई है। सीतामढ़ी शहर के निचले इलाकों से पानी निकल गया है किन्तु जलजमाव की समस्याएं अभी भी बरकरार है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *