डीएसपी पूर्वी और एसडीपीओ सरैया ने लिया चार्ज, अब कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट होगा

    मुजफ्फरपुर|एसएसपी कार्यालयपहुंचे डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने शुक्रवार को पूर्व डीएसपी मो. मुत्तफिक अहमद से पदभार ग्रहण किया। वहीं, सरैया एसडीपीओ का चार्ज डॉ. शंकर झा ने लिया। इधर, एसएसपी विवेक कुमार ने डीएसपी पूर्वी का कार्यालय मोतीझील स्थित पुराने नगर थाने से पुलिस लाइन में बने कंट्रोल भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। रविवार तक डीएसपी पूर्वी का कार्यालय पुलिस लाइन में शिफ्ट कर जाएगा। मुत्तफिक अहमद का तबादला पटना स्थित बीएमपी पांच में हुआ है।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *