मुजफ्फरपुर:जीरोमाइलसे कार सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो भाइयों का अपहरण कर लूट की और विरोध करने पर मारपीट की। शोर मचाने पर उन्हें झपहां के पास धक्का देकर फेंक दिया और हत्या की नीयत से उन पर कार चढ़ा दी। गंभीर रूप में जख्मी हालत में दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। रामचंद्र मीनापुर थाने के नेहालपुर गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में तीन अज्ञात अपराधियों पर हत्या की नीयत से अपहरण और लूटपाट करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त की रात वह घर जाने के लिए जीरोमाइल चौक पर भाई नवल किशोर के साथ खड़ा था। उसी समय एक कार आकर रुकी। उससे तीन अपराधी उतरे और दो ने कान के समीप पिस्टल सटाकर जबरदस्ती कार में बैठा लिया। फिर रास्ते में दोनों भाइयों की पिटाई कर 45 हजार नकद दो मोबाइल लूट लिए। इससे रामचंद्र का दाहिना पैर टूट गया। नवल किशोर भी घायल है। अहियापुर थाना के एसकेएमसीएच पुलिस कैंप के जमादार दिनेश्वर उपाध्याय ने शुक्रवार को जख्मी रामचंद्र राय के बयान दर्ज किए।