कुढ़नी :तुर्की-सरैयामार्ग के छाजन राइस मिल पुल के समीप अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब पौने दस बजे जदयू नेता चिमनी व्यवसायी सुमंगल सहनी को गोली मार दी। छाजन चरकोरिया निवासी सुमंगल सहनी की बांयी बांह पर एक गोली लगी। गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए शहर के बैरिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। अभी आईसीयू में इलाज चल रहा है। देर रात ऑपरेशन कर गोली निकालने की तैयारी चल रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की। डीएसपी ने सुमंगल सहनी से पूछताछ की कोशिश की, लेकिन होश में नहीं रहने के कारण कामयाब नहीं हो सके। तुर्की पुलिस भी अस्पताल पहुंची।
मुखियाका चुनाव लड़ चुके हैं सुमंगल सहनी
सुमंगलछाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ चुके हैं। उनका राजनीतिक रसूख भी है। सामाजिक कार्यों में रुचि के कारण वह क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। उनके भतीजे ने आरोप लगाया कि मुखिया का चुनाव लड़ चुके एक प्रत्याशी ने चुनावी रंजिश में हमला किया है। सुमंगल को गोली मारे जाने की घटना की बात सुन कर दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे। जिला पार्षद संजय पासवान, जदयू नेता रमेश कुमार छोटन, अरविंद सहनी, आलोक कुमार, शिवनाथ पासवान समेत अन्य नेताओं ने डीएसपी से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इधर, घटना के बाद से गांव में तनाव है।