दरभंगा | कलासंस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन दरभंगा की ओर से आयोजित विद्यालय खेल प्रतियोगिता अब सात से नौ सितंबर को आयोजित की जाएगी। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बतया कि यह प्रतियोगिता पहले 31 अगस्त से 1 सितंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इसे रद्द किया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन चार सितंबर को जिला खेल कार्यालय में होगा।