खुटौना(मधुबनी)|लौकहा थानाक्षेत्र के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस टीम ने 251 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया। छापेमारी के कारण सीमावर्ती क्षेत्र मे हड़कंप है। लौकहा थाना क्षेत्र से प्राप्त सूचनानुसार 17 जुलाई से 1 सितंबर के बीच 2851 बोतल शराब के साथ छह बाइक, एक लगजरी इंडिका कार के साथ 26 शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार कर रहे थे।