muzaffarpur:सीएस कार्यालय पर धरना, आत्मदाह की चेतावनी

    मुजफ्फरपुर। बकाया मानदेय भुगतान व एसीपी का लाभ दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर सरैया व मड़वन के जनस्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएस कार्यालय पर धरना दिया। जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ (सेवांजलि) की जिला मंत्री कुमारी शोभा कुमारी ने कहा कि तीन जुलाई तक धरना जारी रहेगा। मांगें पूरी नहीं हुई तो परिसर में कर्मचारी सामूहिक आत्मदाह करेंगे। यह पहला अवसर है, जब कर्मचारी अपने वरीय अधिकारी के यहां वेतन के लिए धरना देने को मजबूर हुए।

    धरने पर कर्मचारी नेता शत्रुध्न पांडेय, राज्य अध्यक्ष शंभूशरण ठाकुर, प्रमंडलीय मंत्री अर्जुन कुमार, महासंघ अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, शंभू प्रसाद सिंह, सीपीआइ नेता चंदेश्वर चौधरी, महेश चौधरी, एटक सचिव भरत झा, मो.यूनुस, रेणु कुमारी, शशिकला कुमारी, सुनैना चौधरी, पूनम सिन्हा, अनीता कुमारी, कर्मचारी नेता गुणानंद चौधरी, सुधांशु रंजन कुमार, रजनीकांत झा, प्रियरंजन कुमार, रवीन्द्र कुमार आदि बैठे रहे।

    ये हैं मांगें

    -आवंटन के बावजूद मोतीपुर पीएचसी प्रभारी नहीं दे रहे वेतन

    -सिविल सर्जन को वैसे कर्मचारी की सेवा संपुष्ट करनी है, जिसने तीन साल की नौकरी पूरी की है। लेकिन, 30 साल की नौकरी वाले की भी सेवा संपुष्ट नहीं की गई।

    -विगत चार साल से एमएसीपी का लाभ नहीं मिल रहा

    -50 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए लेकिन उनको एमएसीपी का लाभ नहीं मिला।

    -इसके लिए सीएस जवाबदेह हैं। उन पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए

    -स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अविलंब दवा की आपूर्ति की जाए ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके

    -15-16 माह का नहीं मानदेय, भुखमरी की हालत, अविलंब दें राशि

    -जिले को आवश्यकता के मुताबिक आवंटन सरकार से मंगाया जाए

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *