कतरास : दलितों को पूजा करने से रोकने के मामले में हुआ सुलह
कतरास. रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड़ (उदलबनी) में विपदतारिणी पूजा (27 जून) करने गयी दलित महिलाओं को पूजा करने से रोके जाने के मामले में प्रशासनिक महकमा शनिवार को रेस हो गया. सुबह एसडीएम राकेश कुमार, बाघमारा डीएसपी बहामान टूटी, कतरास इंसपेक्टर सुनील कुमार सिंह, रामकनाली ओपी के प्रभारी थानेदार केदारनाथ गोस्वामी सहित पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे….