पटना: जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डा पर शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया. पटना से नयी दिल्ली जानेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ-508 के इंजन में रनवे पर ही विस्फोट के बाद धुआं निकलने लगा. विमान की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया और विमान में सवार 174 यात्री बाल-बाल बच गये. विमान को रोक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया. रनवे पर हादसा होने के कारण करीब तीन घंटों तक पटना एयरपोर्ट बाधित रहा. इससे न तो कोई विमान किसी दूसरी जगह के लिए उड़ान भर सका और न ही किसी विमान की लैंडिंग हो सकी.
#WATCH: Passengers being evacuated from an IndiGo flight at Patna Aircraft, after smoke was observed in cabin. All 174 passengers are safe. pic.twitter.com/D5wuUtzx77
— ANI (@ANI) June 30, 2017
डिगो के विमान में यात्रा कर रहे यात्रियों के मुताबिक, रनवे पर पहुंचने से पहले ही विमान के अंदर काफी तेज विस्फोट के साथ धुआं निकला. विस्फोट की आवाज सुन कर सभी यात्री सहम गये. इसके बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर विमान को रोक लिया. उसके बाद सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया.