darbhanga:कल से बिजली आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय डीएमसीएच पावर हाउस परिसर में चला जाएगा

    दरभंगा | बिजलीआपूर्ति अवर प्रमंडल लहेरियासराय कार्यालय का सोमवार से पता बदल जाएगा। पहले यह कार्यालय बंगाली टोला में चल रहा था। वह स्थानांतरित होकर नव निर्मित भवन डीएमसीएच पावर हाउस परिसर में चला जाएगा जहां सोमवार से विधिवत कार्य शुरू होगा। इसकी सारी तैयारी रविवार तक पूरी कर ली जाएगी। सोमवार से नवनिर्मित भवन में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। यहां उपभोक्ताओं के बिल जमा होने के साथ सभी तरह की समस्याओं का निदान होगा। एसडीओ पुनेंद्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए वर्तमान में बंगाली टोला विद्युत कार्यालय में दोनों जगह कार्य चलता रहेगा। अगले महीने जुलाई से पूरी तरह से नए भवन में ही कार्य होने लगेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *