darbhanga:निगम के सशक्त स्थायी समिति का हुआ गठन

    दरभंगा:नगरनिगम की सशक्त स्थायी समिति का गठन कर लिया गया है। मेयर वैजयंती खेड़िया ने नवनिर्वाचित पार्षदों में से सात विश्वासी पार्षदों का चयन कर समिति का गठन कर लिया है। चूंकि सशक्त स्थायी समिति मेयर की कैबिनेट मानी जाती है इसलिए इसके गठन में महागठबंधन की मजबूती का पूरा ध्यान रखा गया है।
    समिति के सदस्य के रूप में चयनित वार्ड पार्षदों में वार्ड 10 के अजय जालान, वार्ड 16 के सोहन यादव, वार्ड 19 के सुबोध यादव, वार्ड 24 के मो. सिबगतुल्लाह उर्फ डब्बू खां, वार्ड 27 के विनोद मंडल, वार्ड 35 के आशा प्रजापति एवं वार्ड 39 के नुसरत आलम शामिल हैं। बता दें कि बिहार नगरपालिका अधिनियम के अनुसार सशक्त स्थायी समिति में मेयर उपमेयर के अलावा सात वार्ड पार्षद सदस्य होते हैं। सूत्रों की मानें तो इन चयनित सशक्त स्थायी समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण 19 जून को हो सकता है। इसके बाद बैठक की तिथि निर्धारित की जाएगी। यह भी बता दें कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से स्थायी समिति के चयनित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए विभाग के अपर सचिव भरत झा को अधिकृत किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *