झंझारपुर| भैरवस्थान के महिनाथपुर गांव में बासी भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच बच्चे बीमार हो गए। जिसे झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया गया। सभी खतरे से बाहर बताया जाता है। बीमार रमेश चौपाल 14 वर्षीय पुत्र दीवाकर चौपाल, किसुन चौपाल के 10 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, संजय कुमार के 9 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, रमेश चौपाल की ढाई वर्षीय पुत्री रेवती कुमारी और संजय चौपाल की 5 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी शामिल है। बताया जाता है कि गांव में कहीं भोज हुआ था। जिसका बचा हुआ बासी भोजन खाने से सभी बीमार पड़ गए थे।