darbhanga:भाकपा ने कहा- शहर से अमन-चैन और भाईचारा छीनने आए हैं योगी

    दरभंगा :मध्यप्रदेश में किसानों पर हुए गोलीकांड सहारणपुर दलित उत्पीड़न को लेकर लहेरियासराय पोलो मैदान में गुरुवार को भाकपा-माले ने धरना दिया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाजपा आरएसएस की दृष्टि मिथिलांचल पर है। पार्टी शांति प्रिय समावेशी मिथिलांचल में दंगे की फसल बोना चाहती है। यहां उनकी दाल नहीं गलेगी। सीएम योगी के उन्मादी चरित्र ने यूपी को अपराध का प्रदेश बना दिया है। सहारणपुर में दलित बस्ती पर लगातार हमले हुए है, अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी गई रैदास के मंदिर पर हमले हुए। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में प्रेस की आजादी, नागरिक का अधिकार प्रदर्शन के संवैधानिक अधिकारों पर अंकुश लगा दिया गया है। योगी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि योगी कुछ देने के लिए नहीं आये हैं बल्कि हमारी विरासत में मौजूद अमन चैन भाईचारा छीनने आए हैं।
    मोदी सरकार किसान किसानी को मारने पर तुली है, ताकि वे अपनी जमीन छोड़कर अंबानी-अडाणी जैसे पूंजीपतियों को अपनी जमीन सौंप दें। देश के बैंकों के लाखों करोड़ गबन करने वाले बड़े पूंजीपतियों के नाम लेने से जेटली डर रहें है, और किसानों की कर्ज माफी पर रोक लगा रहे हैं। इसका असर यह है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उनके सामने दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं रहा है। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। महासचिव ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की बदहाली से छात्र अनाज की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान हैं। वृद्धों को महीनों से पेंशन नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन को जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ नेता आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान, कल्याण भारती, नंदलाल ठाकुर आदि ने संबोधित किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *