मधुबनी:सर्वशिक्षाअभियान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए 4 अरब, 27 करोड़, 82 लाख, 5999 रुपये का बजट अनुमोदित किया गया है। शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने इस आशय की जानकारी डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को दी है। सर्वशिक्षा अभियान को जहां 4 अरब, 19 करोड़, 99 लाख, 57 हजार 997 रुपये अनुमोदित किये गए हैं। वहीं जिले के 22 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए 7 करोड़, 82 लाख, 48 हजार रुपए अनुमोदित किये गए हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक ने डीपीओ को को त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सर्वाधिक लगभग 3 अरब रुपये शिक्षकों कर्मियों के वेतन मद में अनुमोदित की गई है। पुस्तक खरीद मद में 17 करोड़, 70 लाख, 58 हजार रुपए का अनुमोदन हुआ है।