madhubani:718 लीटर शराब के साथ 4 करोबारी गिरफ्तार, 2 कार 1 बाइक भी जब्त

    मधुबनी:मंगलवार को नगर पुलिस पंडौल पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के खेप को जब्त किया। इस धंधे से जुड़े कुल चार लोग संतोष सिंह पिता राजनंदन सिंह गौसनगर, राजनगर निवासी, संजय यादव पिता स्व. अवध यादव बिशनपुर राजनगर, नकुल राम पिता स्व. झमेली राम बथने पूरब, प्रफुल्ल कुमार पिता स्व. महेंद्र चौधरी मोहनपुर पंडौल निवासी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त सामान में 2 मोबाइल, एक ग्रीन कार्ड, पहचान पत्र एक स्काॅरपियो भी जब्त किया गया। मधुबनी शहर से कुल 20 कार्टून, 750 एमएल का 180 लीटर 28 कार्टून 375 एमएल का, 250 लीटर कुल 432 लीटर शराब पंडौल थाना क्षेत्र से कुल 32 कार्टून 286.5 लीटर एक सुमो विक्टा, एक यामाहा बाइक बिना नंबर प्लेट का तथा तीन मोबाइल जब्त किया गया। इस तरह कुल 5 मोबाइल 718 लीटर शराब जब्त किया गया। दो कार एक बाइक जब्त किया गया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने दी। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि संजय राम शराब मामले में पहले भी जेल जा चुका है और यह सभी शराब हरियाणा से लेकर डंप करने की कोशिश की जा रही थी। छापामारी दल में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, धीरज कुमार, अनिल कुमार, नजमूल हसन खान, प्रमोद प्रसाद, प्रहलाद प्रसाद में शामिल थे। ये सभी सम्मानित होंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *