madhubani:सेंट्रल बैंक में घुसकर किया चोरी का प्रयास

    राजनगर:थानाक्षेत्र के पटवारा गांव के सेंट्रल बैक में बीती रात अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी का करने का प्रयास किया। चोरी में असफल रहने पर कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक के पटवारा शाखा में मध्य रात्रि बैंक से सटे शौचालय के एसबेस्टस को हटाकर ऊपर से बैंक में चोर घुसा। घुसने के बाद बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा का स्विच बंद कर कैमरा को तोड़ दिया। साथ ही कंप्यूटर के मॉनिटर को तोड़ डाला। बैटरी का स्विच ऑफ़ कर दिया। चोरों द्वारा बैंक के लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया गया।

    इसी दौरान आवाज होने पर बैंक के बगलगीर भरत प्रसाद सिंह के परिवार के लोग जग गए और कुछ अनहोनी के आशंका भांपकर कर लगभग 1 बजे रात्रि में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पटवारा पहुंची। इधर लोगों के जगने की आहट पाकर चोर बैंक के पीछे से जंगल होते हुए भाग गया। चोर अपने साथ बैंक का चार इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर भाग गए। राजनगर थाना पुलिस बैंक के सफाईकर्मी अशोक से चाभी लेकर बैंक खोलकर निरीक्षण किया तथा घटना का पड़ताल किया। घटना के सम्बंध में शाखा प्रबंधक अजय कुमार द्वारा अज्ञात चोरों पर राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *