muzaffarpur:नए मेयर ने संभाला कार्यभार कहा- होगा शहर का विकास

    मुजफ्फरपुर :नगरनिगम कार्यालय में सोमवार की सुबह 10 बजे नवनिर्वाचित मेयर सुरेश कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सबके साथ से शहर का विकास होगा। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। कार्यभार संभालने की कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वागत समारोह शुरू हुआ। नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने मेयर का स्वागत करते हुए कहा कि नगर निगम परिवार उनके साथ है। इसके बाद निगम के कर्मचारियों ने बारी-बारी से मेयर को माला पहनाया।
    चौंकाने वाली बात यह रही कि नगर निगम की ओर से आयोजित इस स्वागत समारोह में महज 2 पार्षद शामिल हुए। जबकि, नगर विधायक सुरेश शर्मा भी शामिल नहीं हुए। उपस्थिति कम को लेकर नगर निगम में दिनभर चर्चा होती रही। मंच पर मेयर के साथ एमएलसी दिनेश सिंह, पूर्व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, पार्षद सीमा झा, पार्षद राकेश कुमार, मेयर के पिता कृष्ण मोहन प्रसाद के साथ-साथ मेयर की पत्नी मनीषा साह भी मौजूद थीं। मेयर की मां राम विचारी देवी ने बेटे को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। जबकि, मेयर के पुत्र अमन, आकाश उत्कर्ष भी शामिल हुए। मंच संचालन प्रधान सहायक वरीय टैक्स दारोगा अशोक सिंह ने किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *