madhubani:जाली निबंधन पत्र के मामले में दो एएनएम पर गिर सकती गाज!

    मधुबनी:प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅक्टर एसपी सिंह ने सिविल सर्जन को दस जून को सौंपे जांच प्रतिवेदन से जिला स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है। मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां की दो एएनएम से जुड़ा है। डॉक्टर सिंह ने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि 30 मई 2017 को दोनों एएनएम को कार्यालय में सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, एएनएम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र नियुक्ति पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित होने के लिए पत्र भेजा गया था। तीस मई को दोनों एएनएम उपस्थित हुईं। एक एएनएम ने कहा कि वह वर्ष 2002 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढी में कार्यरत थी। उसने कहा कि उस वर्ष भयंकर बाढ आने के कारण आवास में पानी घुस गया जिस कारण बक्सा में रखा कागजात अन्य सामान बर्बाद हो गए। वहीं दूसरी एएनएम ने आवेदन में लिखा है कि वह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगद्वार में डेरा लेकर रहती थी। गंगद्वार में भयंकर आग लग जाने के कारण सभी कागजात अन्य सामान जलकर राख हो गई। जांचकर्ता प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ. एसपी सिंह ने सिविल सर्जन को सौंपे जांच रिपोर्ट में कहा है कि एएनएम किरण कुमारी और गिरिजा कुमारी का निबंधित प्रमाण पत्र जाली पाया गया है। डाॅ. एसपी सिंह ने सिविल सर्जन को सौंपे जांच पत्र में कहा है कि किरण कुमारी एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी जाली तथा स्वनिर्मित प्रमाणित होता है। निष्कर्ष में डाॅ. सिंह ने सिविल सर्जन को लिखा है कि किरण कुमारी एएनएम के प्रवेशिका प्रमाणपत्र एवं एएनएम निबंधन प्रमाणपत्र जाली साबित किए गए हैं। वहीं गिरिजा कुमारी एएनएम के एएनएम निबंधन प्रमाणपत्र जाली साबित हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में दोनों एएनएम के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त की जा सकती है।
    होगी आवश्यक कार्रवाई
    सिविलसर्जन डाॅ. अमरनाथ झा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *