मुजफ्फरपुर:एसकेएमसीएचमें शुक्रवार को शवों की अदला-बदली के बाद जमकर बवाल हुआ। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मियों की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने कर्मी मनोज की पिटाई कर दी। उसे कॉलेज से घसीट कर एसकेएमसीएच पुलिस कैंप पहुंचे। इस बीच पोस्टमार्टम विभाग के चिकित्सक अन्य कर्मी फरार हो गए थे। हालांकि पोस्टमार्टम गृह में दूसरा शव नहीं रहने के कारण लोगों ने सीतामढ़ी सड़क जाम कर दिया। एक घंटा जाम के बाद पहुंचे अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार और दारोगा विश्वमोहन चौधरी कार्रवाई के आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
एसकेएमसीएच में पारू के सरमस्तपुर के राजकिशोर सिंह (62) और बोचहां के रितेश कुमार उर्फ मोनू (24) की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद राजकिशोर के परिजन जब शव लेने गए तो उनके बदले कर्मियों ने रितेश का शव दे दिया। कपड़े में लिपटे हुए शव को परिजन लेकर चले गए। वहां अंतिम संस्कार के समय मृतक के मुंह से जब कपड़ा हटाया गया तो वह किसी युवक का शव निकला। वे शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इधर, बोचहां के रितेश के परिजन भी शव लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। अस्पताल कर्मियों ने जब शव सौंपा तो परिजन अधेड़ व्यक्ति का शव देखकर भड़क गए और हंगामा करने लगे। परिजन और अस्पताल कर्मी के बीच तीखी नोक-झोंक के बाद हंगामा होने लगा। रितेश के परिजन शव की मांग कर बवाल करने लगे। करीब पांच घंटे तक बवाल होता रहा। इसी बीच पारू से शव लेकर परिजन गए। इसके बाद दोनों मृतकों के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। आखिरकार शव लेकर परिजन अपने-अपने गांव चले गए।