muzaffarpur:पिछले दरवाजे से कलेक्ट्रेट पहुंचे विरोधी को मात दे अपने खेमे का बनाया मेयर

    मुजफ्फरपुर | नगरनिगम के मेयर एवं उप मेयर के चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे खेमे के पार्षद पिछले दरवाजे से समाहरणालय परिसर में घुसे और मेयर का पद निकाल ले गए। इसकी उम्मीद तभी जगने लगी थी जब समाहरणालय से दक्षिण सटे मीनाक्षी होटल में जुटे इस खेमे के पार्षदों के स्वागत के लिए माला आना शुरू हो गया। होटल के बाहर थाल में पानी रखकर फूल सजाए गए। मुंह मीठा कराने के लिए काउंटर पर दही-चीनी की भी व्यवस्था की गई थी।
    दरअसल, देर रात तक बनी रणनीति बनाने के तहत समर्थक पार्षदों को यही जुटना था। लिहाजा सुबह से ही यहां पार्षदों का आना शुरू हो गया। डेढ़ दर्जन पार्षद पहले से ही यहां थे। तकरीबन 9 बजे उप मेयर के उम्मीदवार सीमा झा के पति पूर्व पार्षद विजय झा, फिर पार्षद शेरू अहमद, संजीव कुमार चौहान सहित तीन अन्य महिला पार्षद का आना हुआ। बावजूद इसके 11 बजे तक सभी होटल के अंदर ही बैठे थे।
    इसी बीच वार्ड 24 की पार्षद शोभा देवी के साथ पूर्व पार्षद टुल्लू राय जैसे ही पहुंचे कि हलचल तेज हो गई। 22 समर्थक पार्षद के जाने के बाद सभी ग्राउंड फ्लोर पर उतरे और पैदल ही पिछले दरवाजे से समाहरणालय पहुंचे। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित मेयर एवं उप मेयर के लिए समाहरणालय परिसर में गाड़ी लग गई थी। लेकिन, निर्वाचित मेयर सुरेश कुमार अपने समर्थक पार्षदों के साथ जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते होटल पहुंचे। जहां मेयर को माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद दिनेश सिंह, समीर कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। उधर, नगर विधायक सुरेश शर्मा खेमे के मेयर के उम्मीदवार 21 पार्षदों के साथ पूर्वाह्न 11 बजते-बजते एक साथ आयुक्त कार्यालय की तरफ से समाहरणालय पहुंचे। आधा दर्जन एक-एक कर सभाकक्ष में प्रवेश किए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *