darbhanga:पीएम नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह के खिलाफ प्रदर्शन

    दरभंगा | जिलाकांग्रेस कमेटी की और से शुक्रवार को जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में लहेरिया सराय टावर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की हो रही हत्या से साफ हो गया है कि बीजेपी की मोदी सरकार देश के किसानों के खिलाफ काम कर रही है। सरकार ने किसानों से किए वायदे को नहीं निभाया। मोदी सरकार देश के उद्योगपतियों के एक लाख पचास हजार करोड़ माफ कर सकती है, लेकिन गरीब किसानों के कर्जे को माफ नहीं कर सकती। कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेन्द्र मोहन मिश्र, उपाध्यक्ष मो.असलम ,रामपुकार चौधरी,नगर अध्यक्ष राजा अंसार,बहादुरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष उदित नारायण चौधरी, विवेकानंद चौधरी, गणेश सिंह,महासचिव दिनेश्वर रॉय, शुशील कुमार सिंह, कन्हैया झा,अमरेन्द्र कुमार अमर, धनंजय सिंह, महादेव पासवान,गणेश कुमार चौधरी, लक्ष्मण झा,हशमत अली,रामउदार रॉय,कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंजर आलम आदि मौजूद थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *