जाले | बाइकचोरी मामले के प्राथमिकी अभियुक्त सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भड़बाड़ा निवासी सुरेन्द्र शर्मा के पुत्र रवि कुमार कटका गांव निवासी साहेब जान के पुत्र मो. अनवर तथा सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के हिरौली गांव निवासी महेश साह के पुत्र संजीव कुमार परसौनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी आश नारायण सिंह के पुत्र सुनील सिंह को बीती गुरुवार की रात जाले पुलिस ने थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो बाइक सवार चोर को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पूछताछ के क्रम में चोरों ने चोरी करने के कई राज उगले, चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बाइक चोरों को गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चारों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।