darbhanga:साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य धराए, एक फरार

    दरभंगा | एपीएमथाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान गुरुवार की रात एक चोर को पकड़ कर साइकिल, चापाकल, मोटर पंप चोरी के कई मामलों का खुलासा कर सैकड़ों सामान जब्त किया है। हालांकि एक चोर भागने में सफल रहा जबकि अवधेश सहनी नामक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने मंगल सहनी की तलाश की मगर वह पकड़ में नहीं आया। अवधेश सहनी समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना अन्तर्गत भगवानपुर गांव निवासी बिन्दु सहनी का पुत्र बताया गया है जबकि मंगल सहनी कल्याणपुर के भगवानपुर गांव निवासी मंगल सहनी का पुत्र बताया गया है। अवधेश सहनी से पूछताछ कर कर के बाद ने पूछताछ के पुलिस को बताया वह मंगल सहनी के साथ मिलकर समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के सकरी में साइकिल चोरी, चापाकल का हैंडिल मोटर पंप आदि चोरी करता था। उसके खिलाफ दरभंगा और समस्तीपुर में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मथुरापुर ओपी के अकबरपुर गांव मो.युनूस के पुत्र मो.इस्लाम के यहां छापेमारी कर पुलिस टीम ने सैकड़ों की संख्या में साइकिल,चापाकल का हैंडिल और मोटर पंप बरामद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शहर के कई हिस्सों में हुई चोरी के मामले का खुलासा हुआ है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *