madhubani:बेनीपट्‌टी में बांधों के जर्जर स्थलों को चिह्नित कर जिला को भेजी गई रिपोर्ट

    बेनीपट्टी| मानसूनके दस्तक देने का समय ज्यों ज्यों नजदीक आते जा रहा है त्यों त्यों आसन्न बाढ़ की खतरों के भय से और इससे निपटने के लिए बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और प्रशासन की धड़कने बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के महाराजी बांध और इससे जुड़े लगभग एक दर्जन अन्य सुरक्षा बांधों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेनीपट्टी प्रखंड के पाली, रानीपुर, मकिया, अगरोपट्टी, करहरा, छोलकाढ़ा पूर्वी, चांदपुरा रिंग बांध, बगवासा वाटरवेज बांध, रानीपुर कटाव स्थल सहित कई बांधों का निरीक्षण किया। उन्होंने बांधों के जर्जर स्थलों को निरीक्षण के दौरान करीब से देखा। निरीक्षण के साथ ही एसडीओ राजेश परिमल ने इन गांवों के बांधों के जर्जर स्थल को चिह्नित किया और यह रिपोर्ट जिला को भेजी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन मामले में अपनी अगली कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। एसडीओ ने कहा कि आसन्न बाढ़ के खतरों से निबटने के लिए अनुमंडल प्रशासन काफी गंभीर और संवेदनशील है और अनुमंडल के चारों अंचलों के सीओ को पंद्रह जून से पूर्व संभावित बाढ़ के खतरों से पूरी तरह से निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीओ ने बताया कि इस निर्देश में अंचल प्रशासन की किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर, प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में बांध मरम्मत के नाम पर फ्लड विभाग द्वारा लीपापोती और व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि की बंदरबांट किए जाने की चर्चाओं का बाजार अभी से ही क्षेत्र गर्म होने लगा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *