muzaffarpur: ग्रामीणकार्य विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) विजेंद्र कुमार के आवास से बीती रात ताला तोड़ कर दो सरकारी टैब समेत करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली गई। शुक्रवार की सुबह जब वे हाजीपुर से लौटे तो चोरी की जानकारी मिली। सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल 1 में तैनात जेई विजेंद्र कुमार भिखनपुरा के महाराणा प्रताप नगर रोड नंबर 3 में रिटायर्ड शिक्षक अरुण सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं। गुरुवार की रात मकान मालिक अरुण सिंह कुढ़नी के थुम्हा स्थित अपने पैतृक गांव गए थे। जबकि, जेई विजेंद्र भी हाजीपुर गए थे। विजेंद्र की पत्नी भी दिल्ली में हैं। शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब वे हाजीपुर से लौटे तो कमरे का ताला टूटा देखा। भीतर गए तो देखा गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था आैर दो सरकारी टैब, आभूषण सात हजार नगदी समेत कीमती साड़ी आदि चोर ले गए थे। इसके बाद उन्होंने मकान मालिक के साथ सदर थाना पहुंच कर एफआईअार दर्ज कराई। सदर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।