muzaffarpur:एनएच-77 में जमीन देने वाले किसानों के मुआवजा को मांगे 69.41 करोड़

    मुजफ्फरपुर :एनएच-77के लिए जमीन देने वाले मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा खंड के 11 गांवों के किसानों को राशि के अभाव में मुआवजे का भुगतान नहीं हो रहा है। जिला भू-अर्जन अधिकारी डॉ. बीएन सिंह ने मुआवजा भुगतान के लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक से 69.41 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।जिला भू-अर्जन अधिकारी ने एनएचएआई दरभंगा के परियोजना निदेशक को जानकारी देते हुए लिखा है कि इस संबंध में पूर्व में भी 13 दिसंबर 2016 तथा 25 फरवरी 2017 को पत्र लिखकर राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। इसके बाद भी अबतक भू-धारियों को मुआवजा भुगतान के लिए राशि नहीं उपलब्ध होने से अबतक पंचाट घोषित नहीं किया गया है। अबतक इन 11 गांवों के किसानों को 52 करोड़ रुपये का मुआवजे का भुगतान किया गया है। लेकिन, अंतिम प्राक्कलन के अभाव में किसानों को 20 फीसदी अंतिम भुगतान नहीं किया जा सका है। उन्होंने राशि नहीं उपलब्ध कराने की स्थिति में फिलहाल खाते में उपलब्ध सूद की राशि से इन किसानों का मुआवजा भुगतान कराने का आदेश मांगा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *