साहेबगंज | हिम्मतपट्टी पंचायत के मूड़माला गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से सात महिला सहित दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी में हुआ। दोनों पक्षों ने साहेबगंज थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शनिवार की देर शाम की बताई जाती है। इस मारपीट में एक पक्ष की रेहाना खातून, मो. साबिर, मो. सगीर दूसरे पक्ष के हमीदन खातून, अफसाना खातून, शाहबाज खातून, मो. रेयाजुद्दीन, मो . अफरोज, शायरा खातून, शाहजादी खातून घायल हैं।
घर में बंद कर युवक को पीटा
मोतीपुर | बगहीगांव में पूर्व रंजिश को लेकर मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी में हुआ। घर में बंद कर युवक चंदन कुमार को पीटे जाने की सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों को भी जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में चंदन के पिता सिंहासन महतो ने गांव के चार लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है।