muzaffarpur:चार बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

    पारू | दाउतपुरगांव के समीप मलंग स्थान के पास से पुलिस ने चार बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक शराब लेकर जा रहे हैं। थानाध्यक्ष केसरीचन्द ने जाफरपुर गांव निवासी अरविंद कुमार दाउतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार को बाइक के साथ हिरासत में ले लिया। दोनों तस्करों सहित जाफरपुर गांव निवासी शराब तस्कर संजय सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
    शराबतस्कर को जेल: साहेबगंज | पुलिसने शराब के साथ शनिवार को पकड़े गए तस्कर जितेंद्र कुमार को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
    चारशराब तस्करों के घर की होगी नीलामी
    मुशहरी | थानाक्षेत्र के चार शराब तस्करों के घर की नीलामी की जाएगी। इसके लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2016 में शराब तस्करी का आरोप वैकठपुर के नरेश कुमार, प्रह्लापुर के राजू महतो, गंगापुर के प्रमोद राम एवं रजवाड़ा के विमल किशोर मिश्रा पर है। शराब की तस्करी में इस्तेमाल चार वाहनों को पुलिस ने जब्त किया था। डीएम की स्वीकृति मिलते ही सभी वाहनों की भी नीलामी की जाएगी।
    शराबबरामदगी मामले में प्राथमिकी
    बंदरा | हत्थाओपी के रतवारा स्थित लीची गाछी से शनिवार की रात 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई हैै। अोपीध्यक्ष पीके सामर्थ्य ने बताया कि प्राथमिकी में लीची गाछी के मालिक सुधांशु कुमार उर्फ मोती को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि गाछी स्थित झोपड़ी में शराब का कार्टून रखा गया था। पियर थाना और हत्था ओपी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरामद कर लिया। इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *