मुजफ्फरपुर:सदर अस्पताल पीएचसी में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले 14 चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों का अनुबंध रद्द किया जाएगा। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा की। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आईं। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने सिविल सर्जन को संबंधित चिकित्सकों कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि मार्च अप्रैल महीने में 14 चिकित्सक बिना सूचना के गायब रहे। डीएम ने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले पीएचसी प्रभारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बड़े प्रखंडों के पीएचसी के प्रसव वार्ड में 8 और छोटे प्रखंडों में 4 एएनएम को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया। इस दौरान स्थानांतरण के काफी दिनों बाद भी कई लेखापाल द्वारा अपना प्रभार नहीं सौंपने की बात सामने आई। जिस पर उन्होंने 24 घंटे में प्रभार नहीं देने वाले लेखापाल पर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही पीएचसी में खराब पड़े एंबुलेंस की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सीएस से कहा कि सभी पीएचसी में इंडोर वार्ड का संचालन कराने के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग करें। वहीं, पारू में कालाजार मरीज लगातार सामने आने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने जिला मलेरिया पदाधिकारी को छिड़काव कार्य की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने को कहा। कहा कि हर हाल में केंद्र सरकार के कालाजार उन्मूलन के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है। इस दौरान प्रतिरक्षण के लक्ष्य में जिले के पिछड़ने पर फटकार लगाते हुए नियमित टीकाकरण के दिन सभी प्रखंडों में अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम, एसीएमओ, डीएमओ, डीआईओ समेत कई चिकित्सक अधिकारी उपस्थित थे।