मुजफ्फरपुर:बारिश की वजह से चंदवारा पताही फीडर से जुड़े इलाकों समेत जगह-जगह रविवार को घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। जबकि, लगातार चौथे दिन मोतीपुर सब स्टेशन के हरदी फीडर में फॉल्ट आया जिसे चालू करने में 8 घंटे लगे। सुबह 4 बजे चंदवारा फीडर में ब्रेकडाउन की वजह से जेल रोड, पुरानी बाजार, बीएमपी 6 एरिया, चतुर्भुज स्थान आदि इलाकों में बिजली गुल हो गई। चंदवारा में यह समस्या लगातार तीसरे दिन आई। पताही फीडर भी दो बार ब्रेक डाउन में फंसा। बारिश के समय से दोपहर एक बजे तक एक घंटा बाद दोबारा पताही फीडर ब्रेक डाउन में फंस गया। उधर, शहर के मारवाड़ी हाई स्कूल के निकट ट्रांसफॉर्मर जल गया जिसे शाम में बदला गया। लेकिन, उसे चार्ज में लगा दिया गया। मोतीपुर फीडर से जुड़ा पूर्वी चंपारण का केसरिया, धनैया, साहेबगंज मोतीपुर पावर सब स्टेशन के तमाम इलाकों में दिन में बारिश के दौरान बिजली गुल रही। हरदी फीडर की बिजली शाम 7 बजे तक कई स्थानों पर नहीं चालू हो सकी। रविवार की दोपहर बाद भिखनपुरा ग्रिड से करीब 62 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई। जबकि एसकेएमसीएच ग्रिड से 45 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई। एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश चौधरी ने कहा कि फॉल्ट की वजह से कुछ इलाकों में लोगों को परेशानी हुई।