दरभंगा|मैथिली सिनेमाके इतिहास में पहली बार नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएफडीसी) किसी मैथिली सिनेमा का निर्माण करेगा। यह उपलब्धि शहर के लाल पार्थ सौरभ ने हासिल कराई है। देश की आठ फिल्म स्क्रिप्ट में मैथिली फिल्म टेंपल इन वीलेज (गांमक मंदिर) का चयन इस साथ किया गया है।