darbhanga:रोड निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर से मांगी रंगदारी, की मारपीट

    दरभंगा/कुशेश्वरस्थान पूर्वी :कुशेश्वरस्थानथाना अन्तर्गत तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के घरदौड़ से सनिचरा गांव के बीच सड़क निर्माण को लेकर रंगदारी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर निर्माण कार्य बंद है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी सुपरवाइजर रविन्द्र सिंह यादव पर जानलेवा हमला भी किए जाने की बात प्राथमिकी में दर्ज की गई है। यह मामला दबंगतापूर्वक दरवाजे पर मिट्‌टी गिराने एवं गाली-गलौज कर धमकाने का मामला है।
    सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर से मारपीट, धमकी एवं रंगदारी मांगने के मामले को लेकर पुलिस चौकसी के बीच कार्रवाई शुरू की है। बताया जाता है कि तिलकेश्वर ओपी अन्तर्गत घोरदौर-शनीचरा पथ पर गुरुवार की दोपहर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य कर रहे अविनीश इंटरप्राइजेज (सड़क निर्माण कंपनी) के सुपरवाइजर रविन्द्र सिंह यादव ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही प्रगाश पासवान के पुत्र विपिन पासवान ने अपने निजी दरवाजे पर मिट्टी गिराने को लेकर धमकाया। ऐसा नहीं करने पर काम नहीं करने देने की धमकी दी। काम के बदले रुपये देना होगा। जिसका विरोध करने पर विपिन ने ताड़ी छेवा हंसिया से मुझ पर प्रहार किया। सुपरवाइजर ने किसी तरह अपने आप को बचाव किया। वहीं उक्त व्यक्ति लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं आवेदन को गंभीरता से लेते हुए ओपी अध्यक्ष हरि किशोर यादव ने घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच करते हुए कंपनी सुपरवाइजर को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *