मुजफ्फरपुर | नगरनिगम चुनाव में वार्ड-24 के नतीजे के बाद ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा कर कल्याणी चौक पर हंगामा महिला पुलिस के साथ बदतमीजी में आरोपित महिला प्रत्याशी के पति के यहां गुरुवार को नगर पुलिस ने छापेमारी की। एक महिला प्रत्याशी के पति जेल में बंद हैं। वहीं, दोनों महिला प्रत्याशी के पति घर में नहीं मिले। नगर पुलिस जल्द ही नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट कुर्की निकालने के लिए अनुरोध करेगी। मालूम हो कि मंगलवार को वार्ड 24 का रिजल्ट जारी होने के बाद शाम में कल्याणी चौक को हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने बवाल किया था।