मुजफ्फरपुर: भिखनपुरा इलाके में शुक्रवार की शाम से बिजली कट रहने पर भीषण गर्मी में लोगों का धैर्य जवाब दे दिया। करीब 100 की संख्या में भिखनपुरा पावर सब स्टेशन पर पहुंचकर लोगों ने हंगामा किया और ऑपरेटर को बंधक बना लिया। साथ ही सब स्टेशन से जुड़े चारों फीडरों की आपूर्ति बंद करा दी। सब स्टेशन पर बवाल करने के बाद गोबरसही के पांडेय मोटर स्थित एस्सेल के कंट्रोल रूम पहुंचकर भी लोगों ने आधी रात में हंगामा किया। आधी रात तक भिखनपुरा स्टेशन से बिजली आपूर्ति चालू नहीं की गई। रात करीब 11.15 बजे, भिखनपुरा सब स्टेशन पहुंचे लोगों ने एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। ऑपरेटर के साथ हाथापाई करते हुए टाउन-1, टाउन-2 तुर्की फीडर की बिजली आपूर्ति बंद करा दी। लोगों का कहना था कि, जब सब स्टेशन को बिजली मिल रही है तो लोगों के घर तक क्यों नहीं पहुंच रही है। आधी रात तक सब स्टेशन के ऑपरेटर को लोग बंधक बनाए रखे। इस वजह से रामदयालु, अघोरिया बाजार, भिखनपुरा, कच्ची-पक्की, भेल कॉलोनी से लेकर तुर्की तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
बताया जा रहा है कि भिखनपुरा ग्रिड को 60 मेगावाट बिजली शुक्रवार को दी गई। इसके बावजूद भीषण गर्मी में भिखनपुरा सब स्टेशन के बगल के लोगों को बिजली नहीं मिल रही थी। यहां तक कि भेल कॉलोनी, जहां बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का आवास है, वहां भी रात 8 बजे से बिजली नहीं थी। भिखनपुरा सब स्टेशन पहुंचे लोगों ने ऑपरेटर को नियमित बिजली आपूर्ति करने की चेतावनी दी। देर रात तक सब स्टेशन पर लोग जुटे रहे।