darbhanga:अपनी सीट भी नहीं बचा सके निवर्तमान मेयर स्वयं रहे तीसरे तो पत्नी रहीं पांचवें स्थान पर

    दरभंगा:निवर्तमान मेयर सह वार्ड सोलह के प्रत्याशी गौड़ी पासवान अपनी सीट बचाने में असफल रहे। काफी जद्दोजहद के बाद वो वर्तमान चुनाव में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना सकें। वार्ड सोलह से कुल ग्यारह प्रत्याशी चुनावी मैदान में मेयर को टक्कर देने के लिए उतरें थे। लेकिन मतगणना के बाद आए संख्या से स्पष्ट हुआ कि चुनावी दंगल में चार प्रत्याशी ने दो सौ के आंकड़े को पार किया। इनमें वार्ड के नव निर्वाचित पार्षद सोहन यादव को 512, दूसरे स्थान पर नंद किशोर यादव, तीसरे स्थान पर मेयर गौड़ी पासवान 462 चौथे स्थान पर सतीश पासवान 252 मत हासिल कर सकें। वहीं, मेयर ने पड़ोस के वार्ड सतरह से पत्नी मीरा देवी को चुनाव लड़वाया। इस वार्ड में कुल बारह प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें मीरा देवी पांचवें स्थान पर रही। उन्हें कुल 263 मत प्राप्त हुआ।
    वर्तमान चुनाव के प्रत्याशियों के चेहरे साफ होते ही मेयर की कुर्सी पर सभी की नजर तन गई है। सभी अभी से जोर तोड़ की राजनीति में जुट गए हैं। दलगत चुनाव नहीं होने के बाद भी जीते हुए प्रत्याशियों पर दल का दबदबा रहा है। निवर्तमान में मेयर गौड़ी पासवान भाजपा से संबंधित थे। इससे ध्यान में रखते हुए भाजपा इस बार भी अपने पसंदीदा पार्षद को मेयर की कुर्सी पर बैठने की कोशिश करेगी। वहीं, राजद की ओर से भी इस बार पूरी तैयारी है कि मेयर की कुर्सी पर उनका पुराना दबदबा कायम हो जाए। शहर में में मेयर की कुर्सी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *