दरभंगा नगर निगम चुनाव का मतगणना कार्य मंगलवार की दोपहर को समाप्त हो गया। इसके साथ ही नगर निगम के कुल 48 वार्डों में से 47 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों को कादिराबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा प्रेक्षक की मौजूदगी में प्रमाण पत्र सौंपा गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद नवनिर्वाचित प्रत्याशियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।