darbhanga:सबसे अधिक अंतर से जीतीं वार्ड-21 की मधुबाला

    दरभंगा:नगरनिकाय चुनाव 2017 के तहत आयोजित चुनाव में आठ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े मतों से पराजित किया। इनमें वार्ड 21 की निवर्तमान पार्षद सह नवनिर्वाचित पार्षद मधुबाला सिन्हा ने सबसे अधिक मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी सैयद अख्तर हसन को 1735 मतों से पराजित कर आयोजित चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मधुबाला सिन्हा को 1978 मत प्राप्त हुआ। वहीं, सैयद अख्तर हसन को 243 मत ही प्राप्त हो सका। वार्ड 26 के निवर्तमान पार्षद अजय महतो को 1404 मत प्राप्त हुआ तो प्रतिद्वंद्वी अंजनी देवी को 442 मत ही मिलें। दूसरी सबसे बड़ी जीत का अंतर 962 रहा। वार्ड पंद्रह की सुचित्रा रानी ने अर्चना झा 916 मतों से पराजित किया। वहीं, वार्ड 23 की गीता देवी ने चांदनी देवी 877, वार्ड तीस की जीनत परवीन ने बनी फातमा को 828, वार्ड दस के अजय कुमार जालान ने रौशन कुमार गुप्ता को 798, वार्ड 41 के निवर्तमान सह नवनिर्वाचित पार्षद शंकर प्रसाद जायसवाल ने सुनील कुमार को 762 वार्ड बीस की बेला देवी ने अंजू देवी को 756 मतों से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *