मुजफ्फरपुर | आवंटनमें कटौती की वजह से शनिवार को कई इलाकों में बिजली की आवाजाही लगी रही। रात पौने 10 बजे हाईटेंशन तार टूटने से कलमबाग इलाका अंधेरे में डूब गया। गौरतलब है कि भीषण गर्मी में लोड शेडिंग की वजह से लोगों में आक्रोश है। भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े इलाके में आवंटन में कटौती ज्यादा हो रही है। एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े इलाके में भी बिजली कटौती हो रही है। मोतीपुर ग्रिड से जुड़े धनैया,साहेबगंज,मोतीपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति की गई। निगम चुनाव की पूर्व संध्या पर कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे।